Scholarship

Scholarship

गाँवकी  बेटी योजना:

आवेदक की पात्रता

लाभ/राशि

आवेदन एवं स्‍वीकृति की प्रक्रिया

  • छात्रा गाँव की निवासी हो।
  • गाँव में रहकर गाँव की पाठशाला से 12 वीं कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हो।
  • शासकीय/ अशासकीय महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षा में अध्ययनरत हो।
  • रूपये 500/- प्रतिमाह की दर से 10 माह की राशि रूपये 5000/- प्रतिवर्ष
  • निर्धारित तिथियों में प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति के ऑनलाइन पोर्टल http://scholarshipportal.mp.nic.in द्वारा आवेदन किये जाते हैं।
  • स्वीकृति संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा दी जाती है।
  • स्वीकृति के उपरांत विद्यार्थियों के बैंक खाते में राशि जमा हो जाती है।
  • यह योजना प्रोत्साहन योजना है, अतः हितग्राही छात्रा इसके साथ अन्य योजनाओं का भी लाभ ले सकती है।

 

प्रतिभा किरण :

आवेदक की पात्रता

लाभ/राशि

आवेदन एवं स्‍वीकृति की प्रक्रिया

  • छात्रा शहर की निवासी हो।
  • गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली हो
  • शहर में रहकर शहर की पाठशाला से 12 वीं कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण हो
  • शासकीय/ अशासकीय महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षा में अध्ययनरत हो।
  • रूपये 500/- प्रतिमाह की दर से 10 माह की राशि रूपये 5000/- प्रतिवर्ष
  • निर्धारित तिथियों में प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति के ऑनलाइन पोर्टल http://scholarshipportal.mp.nic.in द्वारा आवेदन किये जाते है।
  • स्वीकृति संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा दी जाती है।
  • स्वीकृति के उपरांत विद्यार्थियों के बैंक खाते में राशि जमा हो जाती है।
  • यह योजना प्रोत्साहन योजना है, अतः हितग्राही छात्रा इसके साथ अन्य योजनाओं का भी लाभ ले सकती है।

 

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति

आवेदक की पात्रता

   लाभ/राशि

आवेदन एवं स्‍वीकृति की प्रक्रिया

  • आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का हो।
  • अशासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत होने पर माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय सीमा रूपये 6.00 लाख तक की है। शासकीय संस्थाओं के लिये कोई आय सीमा नही है।
  • व्यवासायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश एवं शुल्क विनियामक आयोग द्वारा शुल्क निर्धारित होने पर पूर्ण शुल्क की प्रतिपूर्ति
  • शासकीय संस्थानों के पाठ्यक्रम में निर्धारित पूर्ण शुल्क की प्रतिपूर्ति
  • अशासकीय महाविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में रूपये 2.50 लाख की आय सीमा तक अनिवार्य शुल्क की एवं रूपये 2.50 लाख से रूपये 6.00 लाख आय सीमा तक  के विद्यार्थियों को अनिवार्य शुल्कों के आधे शुल्क की प्रतिपूर्ति की जाती है।
  • स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठयक्रमों में प्रतिमाह निर्वाह भत्ता-

गैर छात्रावासी-रूपये 300/-

         छात्रावासी-रूपये 570/-

  • पोर्टल http://scholarshipportal.mp.nic.in/ पर निर्धारित तिथि में आवेदन करना होगा।
  • स्वीकृति उपरांत प्रतिपूर्ति विद्यार्थी के बैंक खाते में की जाती है।

 आवास सहायता योजना

आवेदक की पात्रता

   लाभ/राशि

आवेदन एवं स्‍वीकृति की प्रक्रिया

  • विद्यार्थी शासकीय/मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय में प्रवेशित हो।
  • विद्यार्थी अनुसूचित जनजाति वर्ग में म.प्र. का मूल निवासी हो।
  • एक ही स्थानीय निकाय/नगरीय/ग्राम पंचायत की भौगोलिक साीमा में महाविद्यालय या विद्यार्थी का मूल निवास स्थित न हो।
  • पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में निधारित आय-सीमा तक के पात्र विद्यार्थी योजना का लाभ ले सकेंगे।
  • विद्यार्थी किसी शासकीय छात्रावास में प्रवेशित न हो।

संभाग स्तर पर प्रतिमाह रूपये 2000/-

जिला स्तर पर प्रतिमाह रूपये 1250/-

विकासखण्ड स्तर पर प्रतिमाह रूपये 1000/-

(अधिकतम 12 माह के लिये)

  • पोर्टल http://scholarshipportal.mp.nic.in/  पर निर्धारित तिथि में आवेदन करना होगा।
  • प्राचार्य द्वारा सत्यापन एवं स्वीकृति उपरांत नोडल विभाग द्वारा  बैंक खाते में भुगतान किया जाता है।

 

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना

आवेदक की पात्रता

   लाभ/राशि

आवेदन एवं स्‍वीकृति की प्रक्रिया

  • विद्यार्थी शासकीय/अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय में प्रवेशित हो।
  • विद्यार्थी म.प्र. का स्थानीय निवासी हो।
  • मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल से 12 वी उत्तीर्ण विद्यार्थी का प्राप्तांक 70 प्रतिशत एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थी का प्राप्तांक 85 प्रतिशत से कम न हो
  • उसके परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपये से अधिक न हो 

प्रवेश शुल्क, परीक्षा शुल्क और परीक्षा संचालन शुल्क

पोर्टल

https://www.medhavikalyan.mp.gov.in पर निर्धारित तिथि में आवेदन करना होगा।

आवेदन की प्रति महाविद्यालय में सम्बंधित शिक्षक के पास जमा करनी होगी

मध्य प्रदेश शासन द्वारा लाभ की राशि प्राप्त होने पर प्राचार्य द्वारा भुगतान  

 

संबल योजना

आवेदक की पात्रता

   लाभ/राशि

आवेदन एवं स्‍वीकृति की प्रक्रिया

  • विद्यार्थी शासकीय/अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय में प्रवेशित हो।
  • विद्यार्थी म.प्र. का स्थानीय निवासी हो।
  • इस योजना के अंतर्गत जिन विद्यार्थियों के माता/पिता  का म0प्र0 शासन के श्रम विभाग में असंगठित कर्मकार के रूप में पंजीकृत हो

प्रवेश शुल्क, परीक्षा शुल्क और परीक्षा संचालन शुल्क

  • पोर्टल https://www.medhavikalyan.mp.gov.in/SambalScholarship/ पर निर्धारित तिथि में आवेदन करना होगा।
  • आवेदन की प्रति महाविद्यालय में सम्बंधित शिक्षक के पास जमा करनी होगी
  • मध्य प्रदेश शासन द्वारा लाभ की राशि प्राप्त होने पर प्राचार्य द्वारा भुगतान 

 

छात्रवृत्ति के लाभार्थी

अकादमिक वर्ष

गाँव की  बेटी योजना

प्रतिभा किरण योजना

मेधावी योजना

संबल योजना

पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति

आवास सहायता  योजना

2024-25

-

-

-

-

-

-

2023-24

114

8

180

102

1878

144

2022-23

122

7

176

71

1539

158

2021-22

112

13

213

70

2439

106

2020-21

94

13

245

38

1990

109

2019-20

70

14

259

25

1574

138

2018-19

54

8

177

76

1217

95

 

  • wiltoto
  • wiltoto
  • wiltoto
  • wiltoto
  • wiltoto
  • wiltoto
  • wiltoto
  • wiltoto
  • wiltoto
  • wiltoto
  • wiltoto
  • wiltoto
  • wiltoto
  • wiltoto
  • wiltoto
  • wiltoto
  • wiltoto
  • wiltoto
  • wiltoto
  • wiltoto